बार्बी फ़ॉर सेल
बहुत खूबसूरत
लड़कियाँ!
अक्सर दुख झेलती हैं!
उन्हें लगता है कि
वो सब कुछ
खरीद सकती हैं,
फिर एक रात वो
खुद खरीद ली जाती हैं!
ठहरो! सुनो!
तुमने जिसे खूबसूरती माना
वो असल में रहा था
किसी का निर्दोष प्यार!
जिसे उपहारों के बीच उपहार
बना किसी को सौंप आये,
तुम्हारे पिता की तरफ से
तुम्हें हृदय से आभार।